Bihar News: अररिया में नाच देखने जा रहे युवक से छिनतई, विरोध करने पर मार दी गोली

Bihar News: अररिया में नाच देखने जा रहे युवक से छिनतई, विरोध करने पर मार दी गोली

10/2/2025, 3:40:01 AM

Bihar News: अररिया. दुर्गा पूजा के दौरान लगे मेले में नाच देखने जा रहे एक युवक से छिनतई की कोशिश की गयी. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. घायल युवक भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर निवासी मो.नसरुद्दीन का पुत्र मो.सलाम बताया जा रहा है. गोली युवक के शरीर में फंसी हुई है. घायल युवक के पिता मो.नसरुद्दीन ने बताया कि देर करीब साढ़े नौ बजे बदमाशों ने उसको गोली मारी है. उसका ईलाज चल रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई है. बुधवार की देर रात भरगामा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर छोटी नहर जिलेबिया मोड़ के समीप छिनतई की घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट के नीचे लगी है. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवक को आनन-फानन में भरगामा अस्पताल लाया. जहां से युवक को सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. सदर अस्पताल में महज प्राथमिक उपचार किया गया. वहां से भी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मो.सलाम ने बताया कि वे सेमापुर में आयोजित प्रोग्राम देखने के लिये जा रहा था. तभी छोटी नहर जलेबिया मोड़ के पर बाइक पर सवार पांच से छह की संख्या में आए बदमाशों उनके बाइक को रोककर मोबाइल फोन व बाइक छिनने लगा जब उन्होंने छिनतई का विरोध कर भागने लगा तो एक बदमाश से पिस्टल निकालकर पीछे से गोली मारकर दी. गोली मारने के बाद सभी हमलावर वहां से भाग गये. इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.