Tea Taster: चाय के शौकीन हैं तो इसी में बना लीजिए करियर, सरकार ने लॉन्च किया 210 घंटे का कोर्स, अच्छी होगी कमाई

Tea Taster: चाय के शौकीन हैं तो इसी में बना लीजिए करियर, सरकार ने लॉन्च किया 210 घंटे का कोर्स, अच्छी होगी कमाई

10/2/2025, 3:33:12 AM

नई दिल्ली (Tea Taster, Tea Literacy Skill Course). भारत चाय की धरती कहलाता है - असम, पश्चिम बंगाल, दार्जिलिंग, नीलगिरि आदि क्षेत्रों में सदियों से चाय की खेती की जा रही है. इसके साथ ही चाय का स्वाद, खुशबू, गुणवत्ता और कस्टमर का अनुभव भी बहुत मायने रखते हैं. आज जब भारतीय चाय उद्योग विश्व बाजार में अपनी पहचान बना रहा है, तब 'चाय सेंसरी एक्सपर्टीज' और 'चाय टेस्टिंग स्किल्स' की मांग भी बढ़ी है. यही वजह है कि अब सरकार ने Tea Literacy Programs के तहत 'चाय टेस्टिंग स्किल कोर्स' लॉन्च किया है.