Patna Ravan Dahan Traffic: पटना में रावण दहन को लेकर बदला यातायात नियम, कई सड़कों पर 'नो एंट्री', देखें रूट चार्ट

Patna Ravan Dahan Traffic: पटना में रावण दहन को लेकर बदला यातायात नियम, कई सड़कों पर 'नो एंट्री', देखें रूट चार्ट

10/2/2025, 3:30:29 AM

पटना: विजयादशमी के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को देखते हुए पटना यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर के मध्य हिस्से में बड़े बदलाव किए हैं. सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से गांधी मैदान के आसपास की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर आज शाम के लिए 'नो एंट्री' लागू रहेगी. ये बदलाव दोपहर बाद से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे.