CG Weather: रायपुर समेत पूरे प्रदेश में 2 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट

10/2/2025, 3:06:49 AM
CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी बादलों की सक्रियता बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. इस दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के कारण प्रदेश का मौसम और अधिक सक्रिय रहेगा. कैसा रहा मौसम का मिजाज पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में रिकॉर्ड किया गया. वर्षा के मुख्य आंकड़े कुसमी में 6 सेमी, बास्तानार और मंदिरहसौद में 5-5 सेमी, माना-रायपुर-एयरपोर्ट में 4 सेमी, जबकि कोंटा, भैरमगढ़, रायपुर, तोकापाल, सोनहत, रायपुर शहर, बारसूर, सन्ना और लोहंडीगुड़ा में 3-3 सेमी वर्षा दर्ज हुई. इसके अलावा दुर्ग, लाभांडीह, रामचन्द्रपुर, नारायणपुर, कटेकल्याण, कापू, करतला, तोंगपाल, सुकमा और दंतेवाड़ा समेत कई स्थानों पर 1 से 2 सेमी बारिश हुई. सिनोप्टिक सिस्टम का प्रभाव दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा इस समय वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर होते हुए 30°N/81°E तक फैली हुई है. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब का क्षेत्र सक्रिय है. यह अवदाब और अधिक तीव्र होकर गहन अवदाब में बदल सकता है तथा 3 अक्टूबर की सुबह गोपालपुर और पारादीप के बीच से गुजरने की संभावना है. पूर्वानुमान और चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर को प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. वहीं, एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों का दृष्टिकोण अगले दो दिनों के बाद भी प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा. इस दौरान एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. रायपुर का स्थानीय पूर्वानुमान राजधानी रायपुर में 2 अक्टूबर को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.