100 साल पुरानी जयपुर पान मंडी का चौपट होता धंधा, गुटके की वजह से घट गई व्यापार की रौनक!

100 साल पुरानी जयपुर पान मंडी का चौपट होता धंधा, गुटके की वजह से घट गई व्यापार की रौनक!

10/2/2025, 5:15:49 AM

जयपुर: राजधानी जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में स्थित राजस्थान की एकमात्र और लगभग 100 साल पुरानी पान मंडी आज अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है. एक समय था जब यह मंडी पूरे शहर और आस-पास के कस्बों में पान की सप्लाई का मुख्य केंद्र थी. यहाँ हर दिन 1500 से अधिक पान के पत्तों की टोकरियों का व्यापार होता था, लेकिन दुःखद यह है कि आज यह संख्या घटकर सिर्फ 100 टोकरियों तक सिमट गई है, जिससे इस ऐतिहासिक बाजार की पुरानी चमक पूरी तरह फीकी पड़ गई है.