दो बाइक पर 6 दोस्त, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

दो बाइक पर 6 दोस्त, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

10/2/2025, 5:07:51 AM

बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र के चूल्हाभारी गांव के पास हुआ, जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक दुर्गा पूजा देखने जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे ये युवक दो बाइकों पर सवार होकर पास के एक मेले में जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल हुए दो अन्य युवक घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है.