बिन ब्याही 'सुहागन' बनी थीं आशा पारेख, सौतन के लिए खूब बहाए थे आंसू, गाना देख थिएटर में फूट-फूटकर रोए थे लोग

10/2/2025, 4:54:47 AM
नई दिल्ली. आशा पारेख ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. साल 1978 में उन्होंने फिल्म 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' में काम किया था. इस फिल्म में वह नूतन की सौतन के रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग मैं तुलसी तेरे आंगन की, कोई नहीं मैं तेरे साजन की बड़ा हिट साबित हुआ था. फिल्म के गाने, जैसे कि मैं तुलसी तेरे आंगन की में न केवल मधुर संगीत था, बल्कि फिल्म के गंभीर और इमोशनल सींस को भी फिल्माया गया था. गाने के बोल और संगीत ने दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छुआ. आशा पारेख और नूतन पर फिल्माए गए इस गाने को देख लोग थिएटर में फूट-फूटकर रोए थे. सौतन को अपनी सच्चाई बयां करते हुए आशा पारेख खूब रोई थीं.