कांकेर जंगल में C-60 का बड़ा ऑपरेशन! 3 साल पुराना नक्सली स्मारक ढहा, अब उगेंगे सिर्फ पौधे

कांकेर जंगल में C-60 का बड़ा ऑपरेशन! 3 साल पुराना नक्सली स्मारक ढहा, अब उगेंगे सिर्फ पौधे

10/2/2025, 4:54:05 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला, जो घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, लंबे समय से नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहा है. यह इलाका नक्सलियों का एक प्रमुख गढ़ रहा है, जहां हिंसा और आतंक का माहौल बना रहता था. लेकिन अब सुरक्षा बलों की सतत कोशिशों से यहां शांति की बहार आ रही है. हाल ही में कांकेर के कटेजरी जंगल में एक बड़ी कार्रवाई हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का 3 साल पुराना स्मारक ध्वस्त कर दिया. यह घटना न केवल नक्सलवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है, बल्कि शांति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.