पंजाबियों के लिए जारी हुई बड़ी Advisory! लोगों से की जा रही खास अपील

पंजाबियों के लिए जारी हुई बड़ी Advisory! लोगों से की जा रही खास अपील

10/2/2025, 4:30:32 AM

लुधियाना: त्योहारों के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और मेलों-समारोहों में शामिल होते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ. रमंदीप कौर ने बताया कि कोशिश करें कि लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों, दशहरा मेलों और अन्य समारोहों में जाने से बचें। त्योहारों के दिनों में बच्चों और बुज़ुर्गों की खास देखभाल करें। 👉 भोजन करते समय साफ-सुथरे खाने का सेवन करें, ज्यादा मीठे और तले हुए खाद्य पदार्थों से परहेज़ करें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। 👉 पटाखों का इस्तेमाल कम से कम करें और यदि करें तो सुरक्षित दूरी बनाकर ही जलाएं। 👉 आंखों को तेज रोशनी और पटाखों से बचाएं और बच्चों को नुकीली या खतरनाक चीज़ें खेलने के लिए न दें। 👉 बुज़ुर्ग और बीमार लोग, खासकर जिनको दिल, शुगर या ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। डॉ. रमंदीप कौर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन साथ ही अपनी सेहत और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।