Bihar Weather Update: दशहरा पर बारिश का साया, 35 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज

Bihar Weather Update: दशहरा पर बारिश का साया, 35 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज

10/2/2025, 4:18:19 AM

Bihar Weather News Update: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। दशहरा पर्व के बीच रावण दहन और पूजा पंडालों में जुटी भीड़ के बीच बारिश खलल डाल सकती है। बुधवार से ही राज्य के कई जिलों में तेज़ बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस-भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। बंगाल की खाड़ी से असर मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और अधिक मजबूत हो गया है। इसका सीधा असर बिहार और आसपास के राज्यों पर पड़ रहा है। यह सिस्टम 3 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंचेगा, जिसके बाद इसका प्रभाव झारखंड, बिहार और पूरे पूर्वी भारत में देखने को मिलेगा। बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश बुधवार को पटना, गया, भागलपुर, बक्सर, सीवान, बेगूसराय, बांका, जमुई, नालंदा, सुपौल, गोपालगंज, सासाराम और समस्तीपुर समेत कई जिलों में अचानक बारिश हुई। शेखपुरा जिले में बारिश के दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से आग लग गई। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार बारिश का पैटर्न सामान्य से अलग है और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक इसकी तीव्रता बनी रहेगी। अगले दिनों का पूर्वानुमान मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। 2-3 अक्टूबर: प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ ही वज्रपात की आशंका भी है। 4-6 अक्टूबर: दक्षिणी और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, उत्तर बिहार में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 7 अक्टूबर: बारिश की तीव्रता कम होगी, लेकिन हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। दशहरा पर भारी बारिश का अलर्ट दशहरा के दिन यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, जमुई और बांका सहित 19 जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है। पटना, कैमूर, जहानाबाद और गया में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। राहत और खतरा दोनों साथ जहाँ बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं बिजली गिरने और जलजमाव का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलें और खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे शरण न लें।