Dehradun news: नशे में धुत एसएचओ राजपुर ने गाड़ियों को मारी टक्कर, एसएसपी ने किया सस्पेंड Video viral

Dehradun news: नशे में धुत एसएचओ राजपुर ने गाड़ियों को मारी टक्कर, एसएसपी ने किया सस्पेंड Video viral

10/2/2025, 4:18:16 AM

Dehradun news: देहरादून के राजपुर थानाध्यक्ष एसएचओ का नशे में धुत होकर एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। एसएसपी देहरादून ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं राजपुर थाने में ही थानाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद जब लोगों ने थानाध्यक्ष को पकड़ा तो लड़खड़ाता हुआ भागने लगा। लेकिन लोगों की भीड़ ने थानाध्यक्ष को पकड़कर वीडियो बनाई और वायरल कर दी। इस दौरान काफी हंगामा हुआ, कुछ लोगों ने एसएचओ को पहचान लिया। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने कार्रवाई की। घटना बुधवार देर रात की है, बता दें कि दशहरे को लेकर बाजारों में भारी भीड़ जुट रही है। राजपुर रोड सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक हैं। लेकिन जिन पुलिस अधिकारी पर सुरक्षा और ट्रैफिक की जिम्मेदारी थी, वो ही शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे। नशे में धुत थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने राजपुर रोड पर वाहनों को टक्कर मार कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद लोगों ने थानाध्यक्ष को घेर लिया। महिलाओं ने हंगामा भी किया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे राजपुर थाने के थानाध्यक्ष को पकड़कर वीडियो बनाया। थानाध्यक्ष ने वर्दी नहीं पहनी हुई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने पहचान लिया। वीडियो में प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष राजपुर का सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण एवं दुर्घटना में संलिप्त होना सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने थानाध्यक्ष राजपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संबंधित अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इस बीच थानाध्यक्ष कालसी के पद पर तैनात उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, को थानाध्यक्ष राजपुर नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया है कि आरोपी अधिकारी अथवा अन्य संबंधित व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराकर, नियमों के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी संकलित कर मामले की गहन जांच सुनिश्चित की जाए।