Youth Found Dead in Baghpat College, Probe Underway | Baghpat News : बागपत के डिग्री कॉलेज में युवक का शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी | News Track in Hindi

10/2/2025, 6:15:29 AM
Baghpat News: बागपत जिले के बड़ौत शहर कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के प्रांगण में एक युवक का शव बरामद हुआ। सुबह सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान सयम के रूप में हुई है, जो बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की कटगड़ पट्टी का निवासी था। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत संदिग्ध हालातों में होने की आशंका जताई जा रही है। शव के पास से पुलिस को मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े अहम सुराग मिल सकें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली बड़ौत पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कई टीमों को जांच में लगाया है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की गहन पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या है या कोई और वजह, इसका खुलासा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।