Delhi News: मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या की रच रहे थे साजिश

10/2/2025, 6:09:53 AM
Delhi Encounter: दिल्ली में रविवार सुबह जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर स्पेशल सेल और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़े दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान राहुल (निवासी पानीपत, हरियाणा) और साहिल (निवासी भिवानी, हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये दोनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर्स रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के इशारों पर काम कर रहे थे। उनका टारगेट एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर था। दोनों ने मुंबई और बेंगलुरु में अपने टार्गेट की रेकी भी कर ली थी और हत्या की साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी राहुल दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी पहचान नहीं कर सकी थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी राहुल और साहिल घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। स्पेशल सेल की इस कार्रवाई को दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में फायरिंग, रंगदारी, हत्या और सोशल मीडिया पर धमकियों के मामलों में सक्रिय रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से गैंग के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सकेगी।