मिनिमम बैलेंस पेनल्टी खत्म! अब इस बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत - तत्काल प्रभाव से लागू हुआ फैसला

10/2/2025, 5:56:33 AM
नई दिल्ली: सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने ग्राहकों को उस समय बड़ा तोहफा दे दिया जब उसने बचत खातों में न्यूनतम औसत बैलेंस (Minimum Average Balance - MAB) न रखने पर लगने वाले पेनल्टी चार्ज को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान कर दिया। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और बैंक ने इसे ग्राहक हित में ऐतिहासिक कदम बताया है। IOB का 'नो मिनिमम बैलेंस पेनल्टी' फैसला: क्या है खास? किसे मिलेगा फायदा: सभी सामान्य बचत खाता धारकों (Public Scheme Saving Accounts) को क्या हुआ माफ: न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाला दंडात्मक शुल्क कब से लागू: तुरंत, यानी 1 अक्टूबर 2025 से क्या होगा पुराने शुल्क का: 30 सितंबर 2025 तक के शुल्क पुराने नियमों के अनुसार ही लागू रहेंगे बैंक का मकसद: सरल और बिना बोझ की बैंकिंग बैंक के एमडी और सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने इस फैसले को "ग्राहक केंद्रित और समावेशी बैंकिंग" की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। उन्होंने कहा: "हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक बिना किसी आर्थिक दबाव के बैंकिंग करें। इस पेनल्टी को हटाकर हमने एक और बाधा को हटाया है, जिससे हमारे ग्राहकों को राहत मिलेगी।" किन स्कीम्स पर पहले ही हट चुका था यह चार्ज? IOB पहले ही कुछ विशेष खातों पर मिनिमम बैलेंस चार्ज हटा चुका था, जैसे: IOB Sixty Plus Account IOB Saving Bank Pensioner Account IOB Small Account IOB Salary Package Account इन खातों के लाभार्थियों को पहले से यह छूट मिल रही थी, और अब यह राहत सभी सामान्य सेविंग अकाउंट धारकों के लिए भी उपलब्ध होगी। ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा? अब अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं है तो भी बैंक कोई जुर्माना नहीं लगाएगा। खासकर उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो आर्थिक मजबूरी या जानकारी के अभाव में न्यूनतम राशि नहीं रख पाते थे। बिना चार्ज के बैंकिंग का अनुभव अब और अधिक आम ग्राहकों तक पहुंचेगा। बैंक का परफॉर्मेंस भी शानदार IOB का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 26% की मुनाफे में वृद्धि दर्ज की है। मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 30% तक उछला है, जो उसकी बेहतर वित्तीय सेहत को दर्शाता है।