झाड़ू-पोछा करने वाली मां का बेटा बना सितारा, लंदन में गूंजा बिहार का नाम

10/2/2025, 5:56:05 AM
पटना: बिहार के चंपारण के एक छोटे से गांव से निकलकर 18 वर्षीय आदर्श कुमार ने वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. गरीबी में पले-बढ़े और अपनी मां की मेहनत से प्रेरित आदर्श को लंदन में आयोजित एक भव्य समारोह में 'ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025' का विजेता घोषित किया गया. 148 देशों से आए 11000 नामांकनों में से चुने गए आदर्श को यह सम्मान उनकी शिक्षा और समाज पर असाधारण योगदान के लिए दिया गया. 1 लाख अमेरिकी डॉलर के इस पुरस्कार ने न केवल उनकी मेहनत को सराहा, बल्कि दुनिया भर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा है.