हनुमान से लेकर रावण तक.. अयोध्या की इस रामलीला में सभी मुस्लिम पात्र

हनुमान से लेकर रावण तक.. अयोध्या की इस रामलीला में सभी मुस्लिम पात्र

10/2/2025, 5:52:31 AM

Ayodhya News: अयोध्या में 1963 से मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित रामलीला में प्रमुख किरदार मुस्लिम युवा निभाते हैं. सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने वाली इस परंपरा में वे रावण, सैनिकों और साधुओं की भूमिका गर्व से निभाते हैं. आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, वे उदारतापूर्वक योगदान देते हैं.अयोध्या. अयोध्या में एक ऐसी रामलीला होती है जिसमें एक भी पात्र हिंदू नहीं है. 1963 से आयोजित हो रही इस रामलीला में राम से लेकर रावण तक सभी मुस्लिम ही होते हैं. पिछले 62 साल से हो रही इस रामलीला का पूरा खर्चा भी मुस्लिम समुदाय द्वारा उठाया जाता है. रामलीला रामायण समिति के अध्यक्ष सैयद माजिद अली एक डॉक्टर हैं और मुमताज नगर क्षेत्र में एक क्लिनिक चलाते हैं.