कोटा दशहरा मेला: 221 फीट रावण पुतला दहन बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोटा दशहरा मेला: 221 फीट रावण पुतला दहन बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

10/2/2025, 5:36:16 AM

कोटा : दशहरे का त्यौहार यानी की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक. इस दिन हर किसी व्यक्ति को रावण , मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैसे तो आमतौर पर अपने रावण के कई ऊंचे - ऊंचे पुतले देखे होंगे जिनका दहन किया जाता है लेकिन राजस्थान प्रदेश के हाडोती का हृदय स्थल कोटा में दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का दहन होने जा रहा है. और इसके साथ यह एक नया वल्ड रिकॉर्ड भी बनाएगा. कोटा में 215 फिट से भी अधिक ऊंचाई वाले विशाल काय रावण का दहन होने जा रहा है. यह आपने आप में लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है. इससे पहले दिल्ली में 110 फिट रावण के पुतले के नाम रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन अब कोटा में सबसे ऊंचा और विशाल रावण का पुतला बनाया गया है.