Festival Special Trains Halt Approved at Hardoi Station | Hardoi News : हरदोई में 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को मिली राहत | News Track in Hindi

Festival Special Trains Halt Approved at Hardoi Station | Hardoi News : हरदोई में 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को मिली राहत | News Track in Hindi

10/2/2025, 7:26:32 AM

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से त्योहारों के दौरान ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में हाल ही में मुरादाबाद मंडल के डीआरएम निरीक्षण के दौरान पत्रकारों ने सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता से यह सवाल उठाया। हरदोई जिले के लोगों ने दिन में चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के ठहराव पर जोर दिया था ताकि यात्रियों को यात्रा में आसानी हो सके। इस पर सीनियर डीसीएम ने सीएमआई अंबुज मिश्रा को आवश्यक प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उनके आदेश के बाद अंबुज मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो ट्रेनों का ठहराव प्रस्तावित किया और मंडल कार्यालय को भेजा। इसके बाद रेल प्रशासन ने सकारात्मक कदम उठाते हुए हरदोई रेलवे स्टेशन पर कुल 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मंजूर कर दिया।इन ट्रेनों के ठहराव की घोषणा से हरदोई जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। त्योहारों के दौरान जब यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, तब अतिरिक्त ठहराव मिलने से लोगों को गंतव्य तक पहुंचना सरल होगा। रेल प्रशासन ने बताया कि पहले से चल रही ट्रेनों के अलावा अब नई स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हरदोई में सुनिश्चित किया गया है। सबसे पहले नई दिल्ली-धनबाद मार्ग की 04456 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से हरदोई में रुकेगी। यह ट्रेन सुबह 5:59 बजे हरदोई पहुंचेगी। वहीं, 04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से हर रोज रात 9:17 बजे हरदोई पहुंचेगी। इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जाने वाली 04016 ट्रेन 5 अक्टूबर से हरदोई में रात 10:55 बजे ठहरेगी और वापसी की 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 6 अक्टूबर से सुबह 10:05 बजे हरदोई पहुंचेगी।इसके अलावा, लखनऊ-नई दिल्ली साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04203 का ठहराव भी 6 अक्टूबर से हरदोई में होगा। यह ट्रेन हर सोमवार सुबह 9:31 बजे यहां पहुंचेगी। वापसी की 04204 नई दिल्ली-लखनऊ ट्रेन मंगलवार सुबह 4:38 बजे हरदोई में रुकेगी।साथ ही, आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल ट्रेन (04008) का ठहराव भी 4 अक्टूबर से हरदोई में किया गया है। यह ट्रेन शनिवार को चलकर अगले दिन दोपहर 3:14 बजे यहां पहुंचेगी। जबकि जोगबनी से आनंद विहार (04007) ट्रेन रविवार को चलकर शाम 6:45 बजे हरदोई पहुंचेगी। इसी तरह धनबाद-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (03311) का ठहराव 3 अक्टूबर से हरदोई में शुरू हो गया है। यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3:26 बजे यहां पहुंचेगी। चंडीगढ़-धनबाद ट्रेन (03312) गुरुवार और रविवार को शाम 5:05 बजे हरदोई आएगी।जोधपुर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04829) भी 9 अक्टूबर से हर गुरुवार सुबह 11:28 बजे हरदोई में ठहरेगी। वहीं, गोरखपुर-जोधपुर ट्रेन (04830) 10 अक्टूबर से हर शुक्रवार सुबह 7:31 बजे यहां पहुंचेगी। हरदोई स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। यात्रियों ने रेल प्रशासन और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। त्योहार के समय जब सफर की सबसे अधिक जरूरत होती है, तब इन ट्रेनों का ठहराव निश्चित रूप से बड़ी सुविधा साबित होगा।