बॉलीवुड की 10 फिल्में, जिन्होंने बदलकर रख दिया दौर! हर फिल्म रही ब्लॉकबस्टर, मेकर्स गिनते रह गए नोट

10/2/2025, 7:23:19 AM
नई दिल्ली. बॉलीवुड का इतिहास सिर्फ फिल्मों का नहीं, बल्कि देश के सांस्कृतिक सफर का दस्तावेज भी है. हर दौर की कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिनेमा के परदे को लांघकर समाज के दिल में अपनी जगह बना लेती हैं और एक पूरी पीढ़ी की सोच, फैशन और भावनाओं की परिभाषा बन जाती हैं. मदर इंडिया, शोले से लेकर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' तक ऐसी फिल्में हिंदी सिनेमा ने दी, जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी अमिट छाप छोड़ी. ये फिल्में अपनी कहानी, निर्देशन, अभिनय, और सामाजिक प्रभाव के कारण यादगार बन गईं. चलिए बताते हैं उन्हीं यादगार फिल्मों के बारे में जिन्होंने न सिर्फ अपना जमाना रचा, बल्कि आने वाले दशकों के बॉलीवुड सिनेमा की नींव भी तैयार की. मेकर्स के लिए ये सफलता की कहानी थी और दर्शकों के लिए यादगार पल.