भीलवाड़ा दशहरा: हिंदू-मुस्लिम परिवार मिलकर बनाते रावण, भाईचारे का संदेश

भीलवाड़ा दशहरा: हिंदू-मुस्लिम परिवार मिलकर बनाते रावण, भाईचारे का संदेश

10/2/2025, 7:22:21 AM

भीलवाड़ा : दशहरे का त्योहार यानी की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक लेकिन भीलवाड़ा में दशहरे का त्यौहार हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक अनोखी मिसाल भी पेश कर रहा है. भीलवाड़ा में करीब तीन पीढियां से हिंदू और मुस्लिम परिवार एक साथ एक जाजम पर बैठकर रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बना रहे हैं इसके साथ ही यह दोनों परिवार हिंदू मुस्लिम भाईचारे की कहीं ना कहीं एक अनोखा संदेश दे रहे हैं. जब रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन होता है तब यह परिवार भी अपने अंदर की तमाम बुराइयों को मिटा देते हैं. दशहरे पर भीलवाड़ा में दहन होने वाले रावण का पुतला देश की गंगाजमुनी तहजीबे को पेश करता है.