सितंबर में धड़ाधड़ बिकीं मारुति की कारें, विदेशों में भी धूम मचा रही भारत में बनी कारें

सितंबर में धड़ाधड़ बिकीं मारुति की कारें, विदेशों में भी धूम मचा रही भारत में बनी कारें

10/2/2025, 7:20:30 AM

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने सितंबर 2025 में कुल 1,89,665 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 1,84,727 यूनिट्स थी, जिससे 2.7% की एनुअल ग्रोथ हुई है. घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,32,820 यूनिट्स की बिक्री की, जो सितंबर 2024 में बेची गई 1,44,962 यूनिट्स से 8.4% कम है. नवरात्रि के पहले आठ दिनों में, मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड 1,65,000 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो हाल ही में जीएसटी प्राइस कट के पॉजिटिव इफेक्ट को भी दिखाता है.