अजय देवगन-काजोल का प्रोडक्शन हाउस का बदला नाम , अब कहलाएगा 'देवगन सिनेएक्स', दुर्गा पूजा पर किया बड़ा ऐलान

10/2/2025, 7:13:48 AM
नई दिल्ली. महानवमी के पावन अवसर पर बॉलीवुड के फेमस कपल अजय देवगन और काजोल ने एक नई शुरुआत की है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. मुंबई के जुहू स्थित एसएनडीटी विमेंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रतिष्ठित नॉर्थ बॉम्बे सार्वजानिन दुर्गा पूजा पंडाल में अजय देवगन ने 'एनवाई फिल्म्स' को नए नाम 'देवगन सिनेएक्स' के रूप में रीब्रांड किया. इस ऐतिहासिक रीब्रांडिंग का आगाज ऐतिहासिक नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजनिन दुर्गा पूजा के मौके पर जुहू स्थित एसएनडीटी विमेंस कॉलेज ग्राउंड में धूमधाम से किया गया.