Lekhpal Caught Taking Bribe in Mathura's Mahawan Tehsil | Viral Video | Mathura News: महावन तहसील में लेखपाल पंकज रिश्वत लेते पकड़े गए, वीडियो हुआ वायरल | News Track in Hindi

10/2/2025, 7:05:58 AM
Mathura News: जिले की महावन तहसील में तैनात लेखपाल पंकज का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि जमीन की नापजोख कराने के नाम पर फरियादी से ₹5000 की मांग की गई थी। वायरल वीडियो में लेखपाल पंकज अपने कार्यालय में बैठकर नकद रुपये लेते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह रकम लेखपाल पंकज और उनके सहयोगी महेंद्र सिंह (पेशकार) द्वारा मिलकर ली गई। वीडियो में दोनों अधिकारियों को नोट गिनते और राशि स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के सामने आने के बाद तहसील परिसर और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महावन तहसील में लंबे समय से नापजोख, नामांतरण और अन्य राजस्व कार्यों में बिना घूस दिए काम नहीं होता। कई बार शिकायतों और चेतावनियों के बावजूद रिश्वतखोरी पर लगाम नहीं लग पाई है।इस वीडियो ने एक बार फिर सरकारी व्यवस्था की पारदर्शिता और ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और फरियादियों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में केवल कागजों पर ही नियम लागू होते हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।फिलहाल इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित अधिकारियों पर जांच और कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।