Bihar Politics News: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर समारोह का आयोजन, राज्यपाल और CM नीतीश यादव ने समर्पित की पुष्पांजलि | Bihar Politics News: Celebrations organized on the birth anniversary of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri, Governor and CM Nitish Yadav paid floral tributes

10/2/2025, 7:01:40 AM
Bihar Politics News: देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई जा रही है, इसी कड़ी में बिहार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, और CM नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई दिग्गज मौजूद रहे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गांधी जी को अर्पित की पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया गया, एक-एक कर सभी ने महात्मा गांधी को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही उनके विचारों के भी याद कर उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलने की बात भी कही.राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित किया साथ ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा किए गए देश के लिए बलिदानों को याद किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्त्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया. मुख्यमंत्री ने उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विकास आयुक्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, आयुक्त पटना प्रमंडल डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०,पटना क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र राणा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी को भी किया याद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया, इसी के तहत पटना के शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया, देशभक्ति गानों से पूरा माहौल देशभक्ति में रंगा नजर आने लगा. इस दौरान सुरेश कुमार हज्जू गांधी जी की वेशभूषा में आए हुए थे, जिसे देखकर CM नीतीश काफी प्रभावित हुए और मुलाकात की.