कार पर हूटर-स्टिकर लगाकर घूमने वाले सावधान, पुलिस ने कर दिया सख्त Action

कार पर हूटर-स्टिकर लगाकर घूमने वाले सावधान, पुलिस ने कर दिया सख्त Action

10/2/2025, 6:54:58 AM

लुधियाना (गणेश): शहर की सड़कों पर पुलिस जैसी धौंस दिखाकर रौब झाड़ना एक क्लर्क को महंगा पड़ गया। मामला पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) का है, जहां तैनात एक क्लर्क ने अपनी कार पर पुलिस का स्टिकर, हूटर और काले शीशे लगवा रखे थे और खुद को वीआईपी समझते हुए बेखौफ घूम रहा था। जैसे ही यह जानकारी पुलिस तक पहुची, जोन इंचार्ज ने तुरंत कार्रवाई कर गाड़ी को धर दबोचा। पूछताछ में जब क्लर्क से उसकी पहचान पूछी गई तो वह झेंप गया और बोला कि वह पीएयू में क्लर्क है। असलियत खुली तो पुलिस ने चालान काटकर उसे सख्त सबक सिखाया। जांच में सामने आया कि क्लर्क का भाई मत्तेवाल थाना में पुलिस विभाग में तैनात है और वह उसका चाचा का बेटा है। इसी रिश्ते का धौंस दिखाकर उसने हूटर और स्टिकर का इस्तेमाल किया था। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि शहर में इस तरह फर्जी पुलिसिया ठाठ दिखाने वालों पर अब बख्शिश नहीं होगी। हूटर, काले शीशे और पुलिस स्टिकर का गैर-कानूनी इस्तेमाल करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।