Barmer: कब्जा करने की नीयत से सरकारी जमीन पर खड़ा कर दिया 13 सिर वाले रावण का पुतला, प्रशासन ने जब्त किया

10/2/2025, 6:53:30 AM
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में दशहरे से पहले एक अजीबो-गरीब विवाद खड़ा हो गया। यहां सरकारी जमीन पर 13 सिर वाले रावण का पुतला लगाए जाने से माहौल गर्मा गया। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ा और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुतले को जब्त कर हटाया गया। मामला बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत क्षेत्र के जसदेर तालाब के पास संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने का है। यहां ग्राम पंचायत ने तालाब के पास की जमीन पर फेंसिंग कर पौधारोपण किया हुआ था। गुरुवार की सुबह अचानक किसी ने वहां 13 सिर वाले रावण का विशाल पुतला लाकर खड़ा कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया कि जेसीबी मशीन से पौधे हटा कर भूमि पर अवैध कब्जे की साजिश के तहत पुतला खड़ा किया गया है। सरपंच ने इस संबंध में जिला और पुलिस प्रशासन को शिकायत दी। शिकायत मिलते ही बाड़मेर के कई थानों की पुलिस, तहसीलदार, डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में रावण के पुतले को ट्रैक्टर में डालकर जब्त किया गया। पुलिस वृत्ताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाना है। इस स्थान पर पहले कभी रावण दहन कार्यक्रम नहीं हुआ, इसलिए यहां पुतला लगाना अनुचित और संदिग्ध है। ग्राम पंचायत ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने दशहरे के बहाने भूमि पर कब्जा करने की योजना बनाई थी। पुतला खड़ा कर लोगों में भ्रम और प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की गई। हालांकि, समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।