राजस्थान में 2023 के मुकाबले 2024-25 में क्राइम घटे या बढ़े? जानें सबकुछ

10/2/2025, 6:43:39 AM
जयपुर. राजस्थान में 2023 के मुकाबले 2024-25 में क्राइम रेट गिर गई है. राजस्थान में 2023 के मुकाबले साल 2024-25 में क्राइम में 19.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इनमें महिला अत्याचार के अपराधों में 9.24 फीसदी कमी आई है. हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से साल 2023 में देशभर में हुए अपराधों के आंकड़े जारी किए गए थे. उनमें रेप और धोखाधड़ी के मामलों में राजस्थान पहले स्थान पर था. वहीं महिला अत्याचारों के मामलों में राजस्थान देश के टॉप थ्री राज्यों में शुमार था. राजस्थान पुलिस का दावा है कि साल 2024 और 2025 में राजस्थान में अपराध दर काफी गिरी है.