Traffic Change On Dussehra: दशहरा पर ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, जानें किन रास्तों पर लगेगा गाड़ियों की रोक

Traffic Change On Dussehra: दशहरा पर ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, जानें किन रास्तों पर लगेगा गाड़ियों की रोक

10/2/2025, 6:43:29 AM

जोधपुर: दशहरा पर गुरुवार को भगवान श्रीराम की सवारी मेहरानगढ़ (फतेहपोल) से रवाना होगी, जो भीतरी शहर से होते हुए 12वीं रोड चौराहा स्थित रामलीला मैदान पहुंचेगी. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. एडीसीपी (ट्रैफिक) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि भगवान श्रीराम की सवारीमेहरानगढ़ से रवाना होकर आडा बाजार, एक मीनार मस्जिद, कुम्हारिया कुआं, जालोरी गेट, शनिश्चरजी का थान, 5वीं रोड होते हुए 12वीं रोड चौराहा से रावण का चबूतरा गेट संख्या-1 पर पहुंचेगी. सूर्यास्त के समय रावण चबूतरा पर रावण दहन कार्यक्रम के बाद श्रीराम की सवारी का रथ पुनः मेहरानगढ़ जाएगा.