12 साल के दलित बच्चे की मौतः SC आयोग ने शिमला पुलिस से मांगी रिपोर्ट, घर को छुने पर 3 महिलाओं ने की थी पिटाई

12 साल के दलित बच्चे की मौतः SC आयोग ने शिमला पुलिस से मांगी रिपोर्ट, घर को छुने पर 3 महिलाओं ने की थी पिटाई

10/2/2025, 6:28:11 AM

शिमला. हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग ने उपमंडल रोहड़ू की तहसील चिड़गांव के गांव लिम्ब्डा में 12 वर्षीय बालक की मौत के मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग को तीन दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. यह निर्णय आयोग की बैठक में लिया गया. शिमला स्थित विल्लिज पार्क में बुधवार को विभिन्न अनुसूचित जाति संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुई.