गमले में उगाएं स्वाद से भरपूर मटर सी दिखने वाली ये 'सब्जी', ताजगी के साथ सेहत के लिए बहुत असरदार

10/2/2025, 8:23:42 AM
बस्तर. बस्तर में लोग अपने घरों के आंगन में देशी सेमी की खेती करते हैं. बस्तर के लोग इसे आदन सेमी कहते हैं. इसे इंग्लिश में विंग्ड बीन्स कहा जाता है. इसका स्वाद लाजवाब होता है, इसी कारण बस्तर के लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं. यह सेमी घर के आंगन में लगाकर अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है. बस्तर के फरसु कश्यप ने अपने घर में दो पौधे लगाए हैं, जिनसे वे अच्छा उत्पादन ले रहे हैं. शहरों में रहने वाले लोग भी इसे गमले में लगाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे घर पर ही जैविक विधि से उगाई गई सब्जी मिल जाती है. इस सेमी को लगाने के बाद कोई विशेष ध्यान देने की भी जरूरत नहीं है. आप इस सेमी को लगाकर घर में ही दो से तीन किलो सेमी का उत्पादन कर सकते है.