Dussehra Shastra Pujan: 500 साल पुरानी शस्त्र पूजन परंपरा... बाड़मेर गढ़ में दशहरे पर तलवार-भाले लेकर जुटे लोग

10/2/2025, 8:22:57 AM
बाड़मेर: विजयादशमी का पर्व सदियों से क्षत्रिय समाज के लिए शक्ति, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक माना जाता रहा है. यह वह पावन दिन है, जब शस्त्रों का पूजन कर वीरता और रक्षा का आशीर्वाद लिया जाता है. सरहदी बाड़मेर में आज भी यह गौरवशाली परंपरा पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ जीवित है. यहाँ के गढ़ बाड़मेर में सदियों से चली आ रही शस्त्र पूजन की परंपरा का निर्वाह आज भी उसी भव्यता से किया जाता है.