65-Year-Old Man Jumps into Hazara Canal in Etah, UP | Etah News: संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय अधेड़ हजारा नहर में कूदा, तलाश जारी | News Track in Hindi

65-Year-Old Man Jumps into Hazara Canal in Etah, UP | Etah News: संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय अधेड़ हजारा नहर में कूदा, तलाश जारी | News Track in Hindi

10/2/2025, 8:22:40 AM

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के एटा-निधौलीकलां मार्ग पर गाँव अर्घरा स्थित हजारा नहर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय अधेड़ के कूद जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर पड़ी अधेड़ की स्कूटी मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। मौके पर मौजूद दिलीप कुमार ने बताया कि अधेड़ ने नहर किनारे स्कूटी खड़ी कर छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में नहर किनारे एकत्र हो गए। पुलिस ने मृतक की पहचान 65 वर्षीय ऋषि जोशी पुत्र रामनिवास निवासी भगीपुर, कोतवाली नगर के रूप में की है। ऋषि जोशी द्वारा नहर में छलांग लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह ने बताया कि पुलिस युवक के नहर में कूदने के पीछे का कारण जानने का प्रयास कर रही है। परिजन भी मौके पर मौजूद हैं और उनके बयानों को दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गोताखोर लगातार तलाश कर रहे हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है। फिलहाल, नहर से अधेड़ का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की टीम मौके पर लगी हुई है और तलाश पूरी होने तक अभियान जारी रहेगा।इस घटना से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस अधिकारी भी लगातार मौके पर बने हुए हैं। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।समाचार लिखे जाने तक कूदने वाले अधेड़ का कोई पता नहीं चल सका था