सितंबर में टाटा नेक्सॉन ने तोड़ डाले सारे सेल्स रिकॉर्ड, खरीदने के लिए पूरे महीने शोरूम में रही भीड़

सितंबर में टाटा नेक्सॉन ने तोड़ डाले सारे सेल्स रिकॉर्ड, खरीदने के लिए पूरे महीने शोरूम में रही भीड़

10/2/2025, 8:17:20 AM

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में अपने अब तक के सबसे ज्यादा मंथली सेल का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 59,667 यूनिट्स बेची गईं, जबकि सितंबर 2024 में 41,063 यूनिट्स बेची गई थीं. नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 22,500 यूनिट्स से ज्यादा की सेल के साथ टॉप सेल्स कॉन्ट्रिब्यूटर के रूप में उभरी, जो किसी भी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के लिए अब तक की सबसे ज्यादा सेल है.पंच ने अपने आधुनिक डिजाइन और फीचर-पैक केबिन के साथ बायर्स को खूब अट्रैक्ट किया, जबकि हैरियर और सफारी ने अपनी बिक्री की स्पीड बनाए रखी.