कार, बाइक, टीवी समेत अन्य उपहार जीतने का सुनहरा मौका, भारत पेट्रोलियम ग्राहकों के लिए लाया है विशेष लकी ड्रा धमाका स्कीम - Lalluram

कार, बाइक, टीवी समेत अन्य उपहार जीतने का सुनहरा मौका, भारत पेट्रोलियम ग्राहकों के लिए लाया है विशेष लकी ड्रा धमाका स्कीम - Lalluram

10/2/2025, 8:16:04 AM

रायपुर. त्यौहारी सीजन के अवसर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डीलर ग्राहकों के लिए विशेष 'लकी ड्रा धमाका स्कीम' लेकर आया है। इस स्कीम के तहत ग्राहक पेट्रोल, डीजल एवं लुब्रिकेंट्स की खरीद पर आकर्षक उपहार जीतने का अवसर पा सकेंगे। स्कीम में भाग लेने के लिए न्यूनतम 200 रुपए का पेट्रोल भराना होगा. 1500 रुपए का डीजल, 1 लीटर लुब्रिकेंट्स, 20 लीटर DEF खरीदने वाले वाले भी लकी ड्रा का लाभ ले सकते हैं. * हर 15 दिन में लकी ड्रा के माध्यम से निश्चित उपहार जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। * मेगा ड्रॉ में ग्राहक कार, बाइक, टीवी, जीत सकते हैं। यह स्कीम स्कीम एक अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। ग्राहक BPCL रिटेल आउटलेट पर ईंधन भरवाकर, QR Code स्कैन कर या SMS के माध्यम से इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं। इस स्कीम का शुभारंभ BPCL के प्रादेशिक प्रबंधक नंदिश वाधवन, प्रादेशिक समन्वयक हर्षा, विक्रय अधिकारी अतुल कुमार एवं लक्ष्य कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर BPCL डीलर कमल गोलछा, करण पुजारी, अंकित त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, रौनक सिंह सैनी, हरप्रीत सिंह अरोरा, मानस पुजारी, पीयूष मिश्रा सहित अन्य डीलर उपस्थित रहे।