जब छन्नूलाल मिश्रा को मिला पद्मविभूषण....तो वह अचानक घर छोड़ कहां चले गए थे? जानें दिलचस्प किस्सा

जब छन्नूलाल मिश्रा को मिला पद्मविभूषण....तो वह अचानक घर छोड़ कहां चले गए थे? जानें दिलचस्प किस्सा

10/2/2025, 8:14:08 AM

वाराणसी: शास्त्रीय संगीत के जाने माने कलाकार पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने आज दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे. पंडित छन्नूलाल मिश्र वैसे तो आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने संगीत की साधना बनारस में ही की थी. बनारस में उनके जीवन से जुड़े कई अहम किस्से हैं. ऐसा ही किस्सा है उनके पद्मविभूषण सम्मान से जुड़ा हुआ. भारत सरकार ने साल 2020 में उन्हें पद्मविभूषण सम्मान से नवाजा था. इस घोषणा के बाद बनारस के पत्रकार और उनके जानने वाले छोटी गैबी स्थित उनके आवास पहुंचने लगे. भीड़ को देख छन्नूलाल अपने पैतृक आवास से निकल गए और लोग उन्हें ढूंढते रह गए.