Job News: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, इस जिले में 1022 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 25 हजार... | Job News: Good news for the unemployed, 1022 posts will be recruited in this district, salary 25 thousand...

Job News: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, इस जिले में 1022 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 25 हजार... | Job News: Good news for the unemployed, 1022 posts will be recruited in this district, salary 25 thousand...

10/2/2025, 8:01:26 AM

Job News: छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग जिले में 1022 पदों पर भर्ती की जाएगी। 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, हाउस कीपिंग स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में किरोस सिक्युरिटी के 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर एवं हाउस कीपिंग स्टाफ), निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के 462 पद (एकाउन्ट मैनेजर) एवं एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के 10 रिक्त पद कुल 1022 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 14000 से 25000 रूपए तक है, तथा 8वी, 10वी, 12वी, बी.कॉम., बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट) एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।