AP Dhillon के घर पर Firing करने वाले के खिलाफ बड़ा Action! Court ने सुनाया ये फैसला

10/2/2025, 8:01:22 AM
पंजाब डेस्क : गायक AP Dhillon से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वैंकूवर स्थित AP Dhillon ढिल्लों के घर पर गोलीबारी करने वाले आरोपी को अदालत ने सजा सुनाई है। 26 वर्षीय अभिजीत किंगरा ने सितंबर 2024 में वैंकूवर स्थित एपी ढिल्लों के घर पर गोलीबारी की थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी। इस हमले के बाद रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों के करीबी संबंधों के चलते यह हमला किया गया। इसके बाद पुलिस लगातार इस घटना को अंजाम देने वाले युवक की तलाश कर रही थी, जिसके बाद नवंबर 2024 में अभिजीत किंगरा को गिरफ्तार कर लिया गया और तब से अभिजीत जेल में है। अब इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने अभिजीत को 6 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने यह भी कहा है कि इस मामले में अभिजीत अकेला नहीं था। इस पूरी घटना को लॉरेंस गैंग के निर्देश पर अभिजीत ने अंजाम दिया था।