मोतिहारी में भी पहुंचा 'I Love Mohammad' विवाद, मस्जिद के बाहर लगे पोस्टर से बढ़ा तनाव

10/2/2025, 7:53:37 AM
मोतिहारी: देशभर में चल रहा "आई लव मोहम्मद" विवाद अब बिहार तक पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ यह मामला पहले बरेली, फिर हाजीपुर तक पहुंचा और अब मोतिहारी के तुरकौलिया में भी इसकी आंच महसूस की जा रही है. यहां कवलपुर मस्जिद के बाहर देर रात दो बड़े बैनर लगाए गए, जिन पर "I Love Mohammad" लिखा हुआ है. इस घटना ने इलाके के लोगों को चौंका दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले हाजीपुर में इसी तरह के पोस्टर लगने के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी.