कभी घूंसे पड़े, कभी न्यायिक सजा मिली...! ये हैं मध्य प्रदेश के 7 'हॉट' IAS अफसर, जिनका विवादों से है गहरा नाता

कभी घूंसे पड़े, कभी न्यायिक सजा मिली...! ये हैं मध्य प्रदेश के 7 'हॉट' IAS अफसर,  जिनका विवादों से है गहरा नाता

10/2/2025, 7:50:14 AM

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को जारी अधिसूचना में राज्य सरकार ने 24 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण की घोषणा की, जिसमें 12 जिलों के कलेक्टरों को नया दायित्व सौंपा गया. यह फेरबदल न केवल विकास की गति को तेज करने का प्रयास लगता है, बल्कि कई अधिकारियों के विवादों से उपजे तनाव को भी सुलझाने की कोशिश नजर आती है. विशेष रूप से सात ऐसे आईएएस अफसरों का नाम चर्चा में है, जो अपने कार्यकाल में विधायकों, सामाजिक संगठनों और न्यायिक मामलों से उलझ चुके हैं. डिंडौरी की नेहा मारव्या और भिंड के संजीव श्रीवास्तव जैसे नामों का हटना साफ बता रहा है कि राजनीतिक हस्तक्षेप अब प्रशासनिक फैसलों को कैसे प्रभावित कर रहा है. इन तबादलों से न केवल स्थानीय स्तर पर सत्ता का संतुलन बदला है, बल्कि आईएएस कैडर में भी सतर्कता का संदेश गया है. आइए, इन विवादास्पद अधिकारियों की कहानी को गहराई से समझें, जो मध्य प्रदेश की नौकरशाही की चुनौतियों को उजागर करती है.