CM रेखा गुप्‍ता दिल्‍लीवालों को देने वाली हैं झटका? उठा लिया है बड़ा कदम

CM रेखा गुप्‍ता दिल्‍लीवालों को देने वाली हैं झटका? उठा लिया है बड़ा कदम

10/2/2025, 7:35:24 AM

Delhi Circle Rate Revision: देश की राजधानी दिल्ली में क्या प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले हैं? आने वाले समय में क्या घर या फ्लैट खरीदना महंगा हो जाएगा? नेशनल कैपिटल में कमर्शियल या फिर रिहायशी इलाकों में किराया बढ़ने वाला है? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार की ओर से उठाए गए एक कदम की वजह से ये सब सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली सरकार सर्किल रेट को रिवाइज करने की प्रकिया शुरू करने वाली है. इसके पहले चरण के तहत सरकार की ओर से पब्लिक नोटिस जारी किया गया है, ताकि सभी पक्षों से इसपर उनकी राय के बारे में पता लगाया जा सके. और इसके बाद सर्कल रेट को रिवाइज किया जाए.