प्रेमी जोड़े ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, घर से एक दिन पहले हुए थे फरार

10/2/2025, 7:34:42 AM
खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों युवक-युवती कल रात से ही घर से लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह ग्रामीणों ने कुएं में दो शव तैरते देख पुलिस को सूचना दी। घटना जैतापुर थाने के ठीप गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती आशंका है कि परिवारिक या सामाजिक दबाव के कारण दोनों ने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।