Rajasthan: सरकार ने दी क्लीन चिट, इंद्रा डूडी ने संभाली यहां की प्रधानी; विरोधियों पर लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan: सरकार ने दी क्लीन चिट, इंद्रा डूडी ने संभाली यहां की प्रधानी; विरोधियों पर लगाए गंभीर आरोप

10/2/2025, 7:21:51 AM

Rajasthan News: राज्य स्तरीय कमेटी से क्लीन चिट मिलने के बाद इंद्रा डूडी ने बुधवार को चिड़ावा प्रधान पद का कार्यभार फिर से संभाल लिया। पदभार ग्रहण से पहले पंचायत समिति सभागार में उन्होंने प्रेसवार्ता की और भ्रष्टाचार व पद के दुरुपयोग से जुड़े सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया।