इंदौर की छात्राओं का डर! DAVV हॉस्टल के बाहर छेड़छाड़, छात्राएं बोलीं - 'हर दिन रोते हुए लौटती हैं लड़कियां'

इंदौर की छात्राओं का डर! DAVV हॉस्टल के बाहर छेड़छाड़, छात्राएं बोलीं - 'हर दिन रोते हुए लौटती हैं लड़कियां'

10/2/2025, 9:00:22 AM

Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं मनचलों की छेड़छाड़ से त्रस्त हैं. न्यूज़ 18 के कैमरे पर छात्राओं ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि शाम सात बजे के बाद हॉस्टल से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. नौलखा से भंवरकुआं चौराहे तक का रास्ता मनचलों का अड्डा बन चुका है. लड़के अश्लील इशारे करते हैं, भद्दे कमेंट पास करते हैं, और कई बार तो बुरा टच और अंग प्रदर्शन तक की हद पार कर देते हैं. इस डर से कोई भी छात्रा अब अकेले हॉस्टल से बाहर निकलने से कतराती है. हर दिन कोई न कोई लड़की रोते हुए हॉस्टल लौटती है, क्योंकि मनचले उसे छेड़ते हैं या गलत तरीके से छूकर भाग जाते हैं.