राजस्थान: आठवीं बार खोला पांचना बांध का गेट, नींदर और मामचारी डैम फिर छलके, तालाबों में भी उठने लगी हिलोरें

राजस्थान: आठवीं बार खोला पांचना बांध का गेट, नींदर और मामचारी डैम फिर छलके, तालाबों में भी उठने लगी हिलोरें

10/2/2025, 8:58:03 AM

करौली: विदा होते मानसून के बीच एक बार फिर करौली जिले के बांध-तालाबों में हिलोरें उठने लगी हैं। गत दिवस जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चले झमाझम बारिश के दौर के बाद जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर फिर बढ़ गया। ऐसे में बुधवार सुबह विभाग को इस मानसून सीजन में बांध का एक गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी निकासी शुरू करनी पड़ी है। वहीं, दूसरी ओर मंडरायल क्षेत्र में हुई बारिश के बाद क्षेत्र का नींदर बांध और करौली के समीप मामचारी बांध एक बार फिर छलक उठे हैं।