शुभमन गिल ने की ऐसी डिमांड, जो नहीं कर पाए सौरव,धोनी, विराट जैसे कप्तान

10/2/2025, 8:48:55 AM
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी स्टेडियम मो जो कुछ देखने को मिला वो दुनिया को दिखाएगा भारत का क्रिकेट है बढ़ता हुआ दायरा और सोच. भारत की क्रिकेट पिचों को लेकर हमेशा से ही अलग-अलग विचार रहे हैं पहले के कप्तान स्पिनरों की मददगार पिच की मांग करते थे, ताकि मैच में स्पिन गेंदबाज़ी का सामंजस्य और टीम का वर्चस्व बना रहे. लेकिन अब एक नया दौर शुरू हो चुका है, जहाँ बल्लेबाज़ों और तेज़ गेंदबाज़ों दोनों के लिए खेल का मैदान समान रूप से चुनौतीपूर्ण और रोमांचक हो.