Hurun India Rich List 2025- अरबपतियों की सूची में फेरबदल, हुरुन इंडिया ने जारी की पूरी लिस्ट

Hurun India Rich List 2025- अरबपतियों की सूची में फेरबदल, हुरुन इंडिया ने जारी की पूरी लिस्ट

10/2/2025, 8:48:31 AM

Hurun India Rich List 2025- भारत में अरबपति बिजनेसमैन की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि हुरून इंडिया द्वारा जारी अमीरों की लिस्ट बताती है। हर साल Hurun India भारत के सबसे ज्यादा अमीरों की एक लिस्ट जारी करती है, जिसमें टॉप 10 बिजनेसमैन शामिल होते हैं। इसके साथ ही किस बिजनेसमैन की नेटवर्थ बढ़ रही है या कम हो रही है, ये भी पता चलता है। Hurun India Rich List 2025- भारत में अमीर लोगों की संख्या बढ़ी, हुरुन इंडिया की सूची के अनुसार देखें कौन बना सबसे अमीर! हर साल बढ़ रहे हैं अरबपति भारत तेजी से विकास कर रहा है। ऐसे में यहां के अलग अलग क्षेत्रों के बिजनेसमैन भी अपनी नेटवर्थ में तेजी से बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। कभी स्टील, ऑयल, टाटा और रिलायंस जैसी कंपनियों का दबदबा इस लिस्ट में दिखाई देता था। लेकिन बदलते भारत में AI, नए स्टार्टअप के साथ बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। नए एडटेक प्लेटफॉर्म्स भी ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। आइए जानते हैं साल 2025 में टॉप 10 में कौन से अरबपति शामिल हुए हैं! हुरून इंडिया की टॉप 10 लिस्ट हुरून इंडिया की इस साल की लिस्ट में भी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का दबदबा कायम है। इसके साथ ही कई नए स्टार्टअप भी अपनी नेटवर्थ लगातार बढ़ा रहे हैं। AI और स्टार्टअप भी शामिल पूरे विश्व में इस समय एआई को लेकर तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। ऐसे में भारत के एक युवा इंजीनियर अरविंद श्रीनिवास भी बिलियनेयर बनकर Hurun India Rich List में शामिल हुए हैं। अरविंद श्रीनिवास ने भारत के लिए Perplexity AI सर्च इंजन को डेवलप किया है जो हिंदी और इंग्लिश में अधिकतर जवाब सही देता है। श्रीनिवास की नेटवर्थ लगभग 21 हजार करोड़ के ऊपर बताई गई है। उनके अलावा नए स्टार्टअप Zepto ने भी अपना नाम हुरून इंडिया की रिच लिस्ट में दर्ज कराया है। Zepto के फाउंडर कैवल्य वोहरा अभी सिर्फ 22 साल के हैं और उनकी नेटवर्क लगभग 4500 करोड़ रूपये बताई जा रही है। बॉलीवुड भी पीछे नहीं हुरून इंडिया के अनुसार साल 2025 में पुराने बिजनेसमैन के साथ नए स्टार्टअप तो इस लिस्ट में शामिल हुए ही हैं, बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं हैं। किंग खान ( शाहरुख खान) के साथ एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा किया है। शाहरुख खान की नेटवर्थ जहां 13 हजार करोड़ के ऊपर है तो जूही चावला ने बिना कोई फिल्म किए लगभग 8 हजार करोड़ की संपत्ति जुटाई है। एक तरह से देखा जाय तो वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जो सिर्फ बिजनेस से इतनी अमीर बनी हैं। फेमस स्टार ऋतिक रोशन ने भी अपनी नेटवर्थ में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा किया है। फिजिक्स वाला और पेटीएम भी लिस्ट में शामिल अलख पांडे की एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला ने रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ करते हुए अपनी नेटवर्थ को 14, 500 करोड़ तक पहुंचा दिया है। यह उनकी पिछले साल की नेटवर्थ का लगभग दुगुना है। इसके अलावा पिछले साल रिच इंडिया लिस्ट से बाहर होने वाले Paytm के विजय शेखर शर्मा ने भी जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने 120% से भी ज्यादा तेजी से ग्रोथ करते हुए हुरून इंडिया रिच लिस्ट में जगह बनाई है। सबसे ज्यादा अमीर हैं इस शहर में भारत की राजधानी दिल्ली के साथ आईटी हब बेंगलुरु से नए अरबपति बिजनेसमैन लिस्ट में शामिल हुए हैं। लेकिन Hurun India Rich List को देखा जाय तो 250 से ज्यादा अमीर सिर्फ मुंबई से हैं। इससे यह स्पष्ट है कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में विकास तेजी से हो रहा है और वहां अवसर भी बहुत ज्यादा हैं। इस बार इस लिस्ट में पंजाब के भी कई उद्योगपति नाम शामिल हुए हैं। इनके नाम और नेटवर्थ निम्न हैं - * राजिंदर गुप्ता (ट्राइडेंट ग्रुप) -- 11,560 करोड़; रैंक 272 * परितोष कुमार एवं परिवार (हैप्पी फोर्जिंग्स) -- 8,260 करोड़; रैंक 365 * जसपाल सिंह कंधारी एवं परिवार (कंधारी बेवरेजेज, चंडीगढ़) -- 7,580 करोड़; रैंक 387 * मनीष ग्रोवर (जीना सीखो लाइफकेयर, मोहाली) -- 6,960 करोड़; रैंक 418 * एसपी ओसवाल (वर्धमान टेक्सटाइल्स) -- 6,540 करोड़; रैंक 447 * नीलेश गर्ग एवं परिवार (सात्विक ग्रीन एनर्जी, चंडीगढ़) -- 5,650 करोड़; रैंक 521 * सुरेश शर्मा एवं परिवार (एलेंजर्स मेडिकल, चंडीगढ़) -- 5,220 करोड़; रैंक 560 * अनूप बेक्टर एवं परिवार (बेक्टर फूड्स, लुधियाना) -- 4,310 करोड़; रैंक 647 * ओंकार सिंह पाहवा एवं परिवार (एवन साइकिल्स, लुधियाना) -- 4,100 करोड़; रैंक 669 * अविनाश गुप्ता (आरएन गुप्ता, लुधियाना) -- 2,620 करोड़; रैंक 934 Source: theliberalworld.com रोशनी नादर अभी भी टॉप 3 में Hurun India Rich List में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी और दूसरे नंबर पर गौतम अडानी काबिज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर HCL Technologies की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने अपनी जगह बनाए है, जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। 2. 84 लाख करोड़ की संपत्ति की मालकिन होने के साथ ही वह भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। किस सेक्टर का रहा दबदबा इस बार हुरून इंडिया ने बताया कि भारत में तेजी से हो रहे विकास के कारण किसी एक सेक्टर ने ज्यादा ग्रोथ नहीं की। बल्कि भारत के कई सेक्टरों में एक साथ विकास देखा गया है। यह सरकार की समग्र विकास की भावना को व्यक्त करता है। जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा डेवलपमेंट हुआ है उनमें इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट, पेट्रोकेमिकल, AI, IT के अलावा रियल एस्टेट प्रमुख हैं। भारत में फॉर्मा सेक्टर के अलावा नए नए स्टार्टअप और एडटेक भी तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। वास्तव में Hurun India Rich List यह स्पष्ट संकेत दे रही है कि अब भारत में एक साथ कई सेक्टर तेजी से विकास कर रहे हैं। यह केंद्र सरकार की दूरदर्शिता और स्पष्ट नीति को दर्शाता है। आज का भारत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में इस लिस्ट में और ज्यादा अमीरों के शामिल होने की संभावनाएं स्पष्ट नजर आ रही हैं।