''सपने में भगवान मुझे अपने पास बुलाते हैं'' इंजीनियर लड़की ने सपनों के चक्कर में की आत्महत्या

''सपने में भगवान मुझे अपने पास बुलाते हैं'' इंजीनियर लड़की ने सपनों के चक्कर में की आत्महत्या

10/2/2025, 8:46:54 AM

भोपाल : राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय युवती कीर्ति द्विवेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के कमरे में लटका मिला। कीर्ति ने बी.टेक की पढ़ाई की थी। वह इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करती थी और इन दिनों घर में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। पढ़ी लिखी कीर्ति द्वारा आत्महत्या करने के पीछे एक बेहद अनोखा कारण निकलकर सामने आया है। उसके परिजनों का कहना है कि कीर्ति अक्सर कहती थी कि उसे सपने में भगवान दिखते हैं और वह उनके पास जाना चाहती है। परिजनों के मुताबिक, कीर्ति पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार रहती है। मार्च महीने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और उसका इलाज भी चल रहा था। वह अक्सर कहती थी कि सपने में भगवान आते हैं और मुझे पास बुलाते हैं। वह कहती थी, 'मुझे देवी और देवता दिखते हैं। राम-सीता और हनुमान दिखते हैं। देवता मुझे बुलाते हैं, मैं उनके पास जाना चाहती हूं।' घटना के दिन कीर्ति अपने कमरे में थी। उसकी मां पड़ोस में आरती में शामिल होने गई थीं। जब मां लौटीं तो कमरा अंदर से बंद था। मां ने शोर मचाया और दरवाजा तोड़ा गया तो कीर्ति का शव लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, कीर्ति इंदौर में एक कंपनी में नौकरी करती थी, वह 20 दिन इंदौर और 20 दिन भोपाल में रहकर काम कर रही थी। उसके पिता वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं। उसकी बड़ी बहन भी नौकरी करती है।