चमोली: दशहरा पर घोषित, बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को और केदारनाथ धाम के 23 अक्टूबर को बंद

10/2/2025, 8:46:11 AM
चमोली: शीतकाल के लिए श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आज दशहरा पर्व के दिन घोषित कर दी गई। बद्रीकेदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज के द्वारा तय किया गया कि भगवान श्री बद्री विशाल के द्वार अगले ग्रीष्म ऋतु तक आगामी 25 नवंबर को दिन में 2.56 मिनट पर बंद किए जाएंगे। जबकि बाबा केदारनाथ के द्वार आगामी 23 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे। इस के बाद श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ की पावन डोली वासुदेव मंदिर जोशीमठ और ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर आएगी जहां शरदकालीन पूजाएं नियमित रूप से होंगी। यमुनोत्री के द्वार 23, अक्टूबर को भैय्या दूज के अवसर पर बंद हो जाएंगे। जबकि गंगोत्री धाम के द्वार 22 अक्टूबर को बंद किए जाने की तिथि पहले से ही घोषित की जा चुकी है।