Delhi Traffic Advisory: दशहरा पर दिल्ली में ट्रैफिक में बड़े बदलाव, आज शाम से कई रास्तों पर रहेगी पाबंदी

10/2/2025, 8:38:49 AM
Delhi Traffic News: दशहरा और रावण दहन के अवसर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे आज शाम 3 बजे से रात 12 बजे के बीच ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शाम से लेकर देर रात तक कई इलाकों में वाहन आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। खासकर उन जगहों पर जहां दशहरा मेला, रामलीला और रावण दहन का आयोजन हो रहा है। भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए इन इलाकों में डायवर्जन और पाबंदियां लागू रहेंगी। जिन लोगों के पास स्पेशल पार्किंग पास नहीं है, उनके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तय जगहों पर पार्किंग की सुविधा दी है। इनमें माधव दास पार्क (एएसआई पार्किंग 2ए), तिकोना पार्क (नंबर 3), सुनहरी मस्जिद (टी-5), परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमैक्स मॉल और चर्च मिशन रोड शामिल हैं। दक्षिणी दिल्ली में पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक आउटर रिंग रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जेबी टिटो मार्ग, इंदर मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क मेन रोड पर सबसे अधिक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और सीआर पार्क-ग्रेटर कैलाश-2 की अंदरूनी सड़कों पर आम ट्रैफिक बंद रहेगा। पंचशील, आईआईटी और नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। यह पाबंदियां सभी हल्के और भारी वाहनों पर लागू होंगी। लालकिला और दरियागंज क्षेत्र में शाम से रात 12 बजे तक कॉमर्शियल गाड़ियां और डीटीसी बसें दिल्ली गेट चौक, दरियागंज और छत्ता रेल चौक से डायवर्टेड रहेंगी। नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक) और निषाद राज मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह रोका जाएगा। प्राइवेट गाड़ियों को भी डायवर्ट किया जाएगा। दक्षिणी दिल्ली में रास्तों के बंद होने की स्थिति में उनकी जगह एमजी रोड, अरबिंदो मार्ग, मथुरा रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और महरौली-बदरपुर (एमबी) रोड का इस्तेमाल करें। उत्तरी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक जाने के लिए दिल्ली गेट से राजघाट, शांति वन, हनुमान सेतु होते हुए छत्ता रेल मार्ग जाया जा सकता है। वहीं छत्ता रेल से दिल्ली गेट आने के लिए हनुमान सेतु से सालिमगढ़ बाइपास, राजघाट होते हुए दिल्ली गेट आया जा सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे दशहरा समारोह के दौरान पाबंदियों का पालन करें, सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। समय से पहले निकलें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें ताकि जाम में फंसने से बचा जा सके।