Chhattisgarh Weather: पूरे हफ्ते जारी रहेगा वर्षा का दौर, आज 23 जिलों में बारिश -बिजली-मेघगर्जन का अलर्ट , पढ़े IMD का नया अपडेट | chhattisgarh weather 2 october heavy rain thunder alert in 23 district today weather will change next week imd forecast - MP Breaking News

Chhattisgarh Weather: पूरे हफ्ते जारी रहेगा वर्षा का दौर, आज 23 जिलों में बारिश -बिजली-मेघगर्जन का अलर्ट , पढ़े IMD का नया अपडेट | chhattisgarh weather 2 october heavy rain thunder alert in 23 district today weather will change next week imd forecast - MP Breaking News

10/2/2025, 8:38:43 AM

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से 2-3 दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। आज गुरूवार को 4 जिलों में ऑरेंज और 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।इस बार 20 अक्टूबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा। 15 अक्टूबर से नार्थ ईस्ट मानसून सक्रिय होगा जिसके बाददक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी होगी। 3 दिन तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके और अधिक तीव्र होकर गहन अवदाब में परिवर्तित होने तथा 3 अक्टूबर की सुबह गोपालपुर और पारादीप के बीच से गुजरने की प्रबल संभावना है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।2 दिनों के बाद प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव , गरियाबंद में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली के साथ मध्यम वर्षा।